Cg Breaking | दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 7 माओवादी ढ़ेर

CG Breaking | Police-Naxalite encounter on Dantewada-Narayanpur border, 7 Maoists killed
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। यह मुठभेड़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है, जिसमें कुछ बड़े नक्सली नेता भी शामिल हैं।
मौके से बड़ी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों द्वारा मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।