Cg Breaking | पटवारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी, संसाधन की कमी को लेकर दिया था अल्टीमेटम
1 min readCG Breaking | Patwaris’ phased agitation continues, ultimatum given due to lack of resources
रायपुर। प्रदेश भर के पटवारियों ने किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। राजस्व संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य बंद कर दिए हैं। इससे विभाग का मैदानी कामकाज पर प्रभाव पड़ेगा।
पटवारियों ने 15 दिसंबर तक संसाधन मुहैया कराने अल्टीमेटम दिया था। 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। पटवारी संसाधन की कमी की शिकायत को लेकर पहले भी हड़ताल कर चुके हैं।