Cg Breaking | एक की मौत, डोंगरगढ़ में रोपवे टूट कर पहाड़ी पर गिरा, टार्च लेकर रेस्क्यू में निकले लोग
1 min read
राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे टूटने से बड़ा हादसा हो गया। बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे रोपवे की गुड्स ट्राली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था।
तभी गुड्स ट्राली में ट्रस्ट के कर्मचारी 27 वर्षीय गोपी पटौदी बैठकर नीचे आ रहा था। इसी वक्त हादसा हुआ। करीब 300 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट गया। ट्रॉली टूटते ही चट्टान में गिर गया, जिसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारी चट्टान में उतरे और खोजने के लिए टार्च लेकर रेस्क्यू किया।
करीब एक घंटे बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था मे कर्मचारी मिला। घायल कर्मचारी को सीढ़ी के रास्ते से नीचे उतारा गया। एम्बुलेंस से घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। मृतक का नाम गोपी पटौदी, निवासी हरनसिंग बताया जा रहा है।
वही, डोंगरगढ़ नगर वासियों मे काफी आक्रोश बना हुआ है और एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है की शाम को रोपवे को बंद कर दिया जाता है और मौसम भी खराब था क्या रात मे रोपेवे के माध्यम से रात मे भी मजदूरों से मंदिर ट्रस्ट निर्माण कार्यों मे रोपवे का इस्तमाल लगतार कर रही थी। वही, युवक की मौत के बाद मुवाजे की बात समाने उठ कर आ रही है।