January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू, मां बेटी पर किया हमला, हालत नाजुक

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Once again elephant violence begins, mother and daughter attacked, condition critical

जशपुर। ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित तपकरा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करवा दिया है. अस्पताल हालचाल जानने पहुंचे फरसाबहार के एसडीएम सबाब खान ने रायगढ़ भेजने की व्यवस्था करवाई.

जानकारी के अनुसार, ये घटना कंदईबहार गांव की है. गांव की रहवासी सुमिता पैंकरा (26 वर्ष) और पहाती बाई (47 वर्ष) सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के समीप स्थित जंगल में गए हुए थे. स्थानीय रहवासियों के अनुसार इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियो से हो गया. हाथी को देख कर, उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया. घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है. वन परिक्षेत्र इलाकों में हाथियों के लगातार उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *