November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | फिर लगाया गया नाईट कर्फ्यू, स्कूल कॉलेज भी होंगे बंद, रैली, भीड़ और बड़े आयोजन पर प्रतिबंध, राज्य सरकार का कड़ा निर्देश

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता प्रकोप देख प्रदेश की सरकार ने सख्ती के आदेश जारी कर दिए। राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टर और एसपी को इस बाबत निर्देश दिये गये हैं।

लगेगा नाइट कर्फ्यू –

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है। उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया जाए। नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं, जो 04 के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर में नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

रैली, भीड़, बड़े आयोजन पर प्रतिबंध –

वहीं अन्य जिलों की की बात करें तो रैली, भीड़, बड़े आयोजन जिसमें समाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के साथ-साथ खेलकूद के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। वही जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वो निजी अस्पताल संचालक, एनजीओ, मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर कोरोना के संदर्भ में विचार करें। साथ ही कोरोना को लेकर भ्रामक खबरों से भी बचने को कहा गया है।

वहीं कलेक्टर व एसपी को चैंबर आफ कामर्स, मॉल संचालकों, होलेसेलर, सिनेमा व थियेटर मालिक, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों से भी चर्चा करने को कहा गया है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वो कोशिश करें कि 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट ना जाये।

RTPCR टेस्ट को लेकर भी सख्ती –

वहीं RTPCR टेस्ट को लेकर भी सख्ती के निर्देश दिये गए हैं। रेल यात्रियों की रेंडमली टेस्ट करने और माइक्रो व मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने के भी जिला प्रशासन को निर्देश दिये गए हैं।

ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन से बचने निर्देश –

वही, मास्क अब बाजार, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य होगा। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गए हैं। सरकारी कर्मचारियों को भीड़भाड़ वाला ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन से बचने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *