January 26, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | NGO के दोस्त कूकदा डैम में डूबे, लड़की की मिली लाश, 2 लड़कों की तलाश जारी

1 min read
Spread the love

NGO’s friends drown in Kukda Dam, girl’s body found, search continues for 2 boys

गरियाबंद। डेम में पिकनिक मानाने पहुंचे सभी दोस्तों में से छात्र की डूबने से मौत हो गयी हैं। गरियाबंद जिले के कूकदा डैम में यह हादसा हुआ। मृतक मगरलोड निवासी रीता कुमारी 27 वर्षीय बताई जा रही है। वही डैम में डूबे दो लोगों की तलाश जारी है।

मिडिया के जानकारी मुताबिक, धमतरी ज़िले से पिकनिक मानने आए लोग है जिसमें एक लड़की की मृत्यु डूबने से हो चुकी है जिसे गरियाबंद सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर श्याम मेघनी ने उनकी मृत होने की पुष्टि की। वही राकेश तेता कांकेर के बताया जा रहे है और दूसरा व्यक्ति लक्ष्य वर्मा रायपुर के है।

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक NGO में काम करते है और अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कुकदा डैम आए थे। जहाँ नहाते वक्त ये हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर मौक़े पर पहुँचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *