January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking News | SI, ASI सहित तीन जवान शहीद, CRPF जवानों पर घात लगाकर बड़ा नक्सली हमला

1 min read
Spread the love

Three soldiers including SI, ASI martyred, big Naxalite attack on CRPF jawans

गरियाबंद/नुवापाड़ा। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नुवापाड़ा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं। हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नुवापाड़ा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया।

इससे पहले कि जवान सम्हल पाते एसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों ने वीरगति पाई।

रोड ओपनिंग में तैनात सभी जवान सीआरपीएफ की जी 19 बटालियन के थे। अन्य जवानों ने मोर्चा सम्हाला व नक्सलियों को खदेड़ा। फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है। शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ यूपी, शिशुपाल ग्राम पैगा जिला मनेन्द्रगढ़ छग व धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह बेहद दुर्गम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *