Cg Breaking News | राज्य शासन करेगी स्कूल फीस वहन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा संचालित ‘महतारी दुलारी योजना’ अंतर्गत अशासकीय शालाओं में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल फीस राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़ जिले में 308 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे। रायगढ़ से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम में जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह बड़ी घोषणा की है। प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है।