Cg Breaking News | सरपंच पति की गला रेत कर हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा, लगाया यह इल्ज़ाम

धमतरी । जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। रिसगांव क्षेत्र के ग्राम करही ग्राम पंचायत के सरपंच पति नीरेश कुमार कुंजाम उम्र लगभग 26 वर्ष की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है।
बता दे कि नक्सलियों ने नीरेश के शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमे मुखबिरी और अवैध वसूली का आरोप लगा कर नीरेश की हत्या करने की बात कही है। सीतानदी एरिया कमेटी के हवाले से पर्चे में नीरेश के ऊपर पैसा वशूली व पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है और सजा देने की बात कही है। वही, पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।