Cg Breaking News | 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
1 min readCheating of more than 3 crores, director of chit fund company arrested
क़बीरधाम। चिटफंड कंपनी के आरोपी संचालक को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी महीनों से फरार था। आरोपी ने पीड़ितों का करोड़ो डकारा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से चिटफंड कंपनी फरार डायरेक्टर अबीर कुन्डू (53) को पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने पैसे दुगुने करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठगी की है। पुलिस को पीड़ित जयराम चंद्रवंशी ने लिखित शिकायत की थी। पीड़ित से चिटफंड कंपनी के एजेण्ट व स्टाफ और संचालको ने अधिक ब्याज देने का लालच देकर किस्त एवं एकमुश्त में रकम जमा कराकर रकम वापस नहीं कर धोखधड़ी किया है। आरोपी ने 2587 जमाकर्ताओं से 03 करोड़ 48 लाख 72 हजार 238 रुपये ठगी की है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार डायरेक्टर अबीर कुन्डू को यहां कोलकाता से गिरफ्तार किया। वही आरोपी पर धारा 420, 406, 34, 3, 4, 5, ईनामी चिट फंड एवं धनपरिचालन अधिनियम की धारा 10 छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 नियम 2015 का अपराध दर्ज है।
इस कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूषण एक्का सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।