Cg Breaking News | महाविद्यालय के लिए 33 विभिन्न पदों की स्वीकृति आदेश जारी, राज्य सरकार ने किया बड़ा फैसला
1 min read
जांजगीर-चांपा। उच्च शिक्षा विभाग ने जांजगीर-चांपा जिले की नगर पंचायत सारा गांव में महाविद्यालय के लिए 33 विभिन्न पदों की स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है।
सारा गांव में नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिए प्राचार्य ,10 सहायक प्रध्यापक सहित 33 कर्मचारी होंगे। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी रायपुर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में घोषित 10 नवीन महाविद्यालय के लिये मिली स्वीकृति मे सारा गांव नगर का नाम शामिल होने की खबर से नगर पंचायत सारा गांव सहित आस-पास के विद्यार्थियों में प्रसन्नता का माहौल हैं।
इस नवीन महाविद्यालय में प्राचार्य 10 सहायक प्रध्यापक ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी प्रयोगशाला परिचारक सहायक ग्रेड- 1 ,2 ,3 प्रयोगशाला तकनीशियन भृत्त स्वक्षक चौकीदार के 33 पद स्थापना एवं सृजन की स्वीकृति मिली है । विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयास से विधानसभा के ग्रीष्म कालीन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी सत्र से नगर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।
इस सत्र से महाविद्यालय चालू करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही कर स्थल चयन किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नगर के विद्यार्थियों को इसी सत्र से महाविद्यालय शुरू कराने का आश्वासन दिया था। 25 साल से नगर में महाविद्यालय खोलने की मांग अंचलवासी कर रहे थे। डॉ चरणदास महंत के प्रयास से विद्यार्थियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। महाविद्यालय की घोषणा से अंचल वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ मंहत और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।