January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking न्यूज | 4 बनेंगे IAS, यह चार होंगे IPS, UPSC ने किया 2021 बैच के अभ्यर्थियों का सर्विस अलोकेशन

1 min read
Spread the love

4 will become IAS, these four will be IPS, UPSC has done service allocation of 2021 batch candidates

रायपुर। 2021 बैच के अफसरों का सर्विस एलोकेशन कर दिया गया है। 2021 छत्तीसगढ़ के चार सेलेक्ट कंडीडेट को IAS मिला है, वहीं चार को आईपीएस मिला है। वहीं 1 को IRS मिला है। वहीं तीन कंडीडेट को सर्विस अपग्रेड नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ की बेटी और 45वीं रैंक श्रद्धा शुक्ला को IAS मिला है। वहीं 51वीं रैंक अक्षय पिल्ले को भी IAS मिला है। इसके अवाले 102वीं रैंक प्रखर चंद्राकर और 199वीं रैंक पूजा साहू भी IAS बनेगी।

वहीं IPS की बात करें तो 81वीं रैंक ईशु अग्रवाल को IPS, 147वीं रैंक मयंक दुबे को IPS,  156वीं रैंक प्रतीक अग्रवाल को IPS और 216वीं रैंक दिव्यांजली जायसवाल को IPS  अवार्ड हुआ है।

वहीं 254वीं रैंक अभिषेक अग्रवाल को IRS और 574 वीं रैंक रंजीत कुमार को IDAS मिला है। वहीं 316वीं रैंक आकाश श्री श्रीमल, 390वीं रैंक आकाश शुक्ला और 598 अनुराधा अग्रवाल का सर्विस अपग्रेडेशन नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें अभी सर्विस अलोकेशन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *