January 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | नक्सलियों ने की आईडी बम लगाकर पुल उड़ाने की कोशिश, भारी नुकसान, एसपी ने की पुष्टि

1 min read
Spread the love

Naxalites tried to blow up the bridge by planting ID bombs, heavy damage, SP confirmed

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने नक्‍सली वारदात अंजाम दिया है। नक्‍सलियों ने सुकमा जिले के भेज्जी मार्ग में कोताचेरु व गोरखा के बीच आइइडी लगाकर पुल को उड़ाने की कोशिश की। बीती रात इस नक्‍सल घटना में पुल क्षतिग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने नए कैंप निर्माण को रोकने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। इधर, डीआरजी जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुबह से पुल मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इस घटना की एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि की है।

वहीं जिले के पोटकपल्ली इलाके में नक्‍सलियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच फायरिंग की खबर आ रही है।खबरो के अनुसार कोबरा 208 बटालियल के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। नक्सलियों की मौजूदगी के बाद फोर्स सर्चिंग पर निकली थी। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई। लेकिन इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *