Cg Breaking | हत्या की गुत्थी सुलझी, सुबह में मिला था अधजला शव, इस वजह से हुआ मर्डर …
1 min readMurder mystery solved, half-burnt body was found in the morning, because of this the murder happened …
कबीरधाम। शहर में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। वही, पुलिस ने 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया हैं।
भोजली तालाब के पास मिला अधजला शव –
मिली जानकारी के अनुसार, अवैध संबंध की वजह से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया हैं। शहर में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोजली तालाब के पास एक अज्ञात युवक का अधजला हुआ शव मिला। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्नाईफर डॉग, एफएसएल की टीम व फोटोग्राफर व सायबर टीम को बुलवाया गया।
पुलिस की विशेष टीम गठित –
मृतक के शव पहचान रामनगर निवासी रोहित सिन्हा के रूप में हुई। तुरंत परिजनो व गवाहो के समक्ष पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया। एसपी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी कवर्धा उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा व गठित टीम के साथ सायबर सेल सउनि चन्द्रकांत तिवारी की टीम को अलग-अलग कार्य में लगाया गया।
पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा –
इस दौरान मृतक की पत्नी से पूछताछ करने पर मृतक के एक अन्य महिला से अवैध संबंध होना ज्ञात हुआ, जिसके कारण पति पत्नि में आपस में विवाद भी होते रहता था। मृतक के पास बुलेट वाहन होने की जानकारी प्राप्त होने पर इलाके में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया। साथ ही आसपास क्षेत्र के व्यक्तियो से पूछताछ किया गया, जिस पर रात में एक अन्य व्यक्ति के साथ मृतक को साथ में जाना और उसके साथ होना पता चला।
अपचारी बालक गिरफ्तार –
टीम के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान अपचारी बालक के रूप में होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, फिर उसने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का अवैध संबंध था और कुछ दिनो पूर्व उसकी बहन से उसका ब्रेकअप हो गया, लेकिन उसके बाद भी वह उससे मिलने के लिये लगा रहता था, इसलिये वह उसे मारने की योजना बना रहा था।
योजना बनाकर की हत्या –
अपचारी बालक ने योजनाबद्व तरीके से पूरी तैयारी के साथ मृतक रोहित सिन्हा को फोन कर दारू पीने के लिये बुलाया और मृतक के मोटर सायकल से ही भोजली तालाब के पास पहुंचकर तालाब पार में बैठ कर दारू पीये। उसी दौरान अपचारी बालक मृतक के मुँह से अपनी बहन एवं माँ के बारे में अपशब्द सुनकर सहन नही कर सका और अपने पास रखे हुये चाकूनुमा कटर से गले को काट कर धक्का देकर गिरा दिया। फिर भी मृतक द्वारा उठने की कोशिश की गई, तो अपचारी बालक ने उसके गले में लटके हुआ पंछा से गला घोट दिया और फिर अपने साथ लाये हुये पेट्रोल को छिड़ककर आग लगा दिया और फिर मृतक की गाड़ी लेकर वहा से भाग गया।
शव से निकाला सोने का सामान –
अपचारी बालक ने मृतक के पहने हुये सोने की चैन और अंगूठी को भी निकाल लिया। अपचारी बालक ने पूरी घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक के सामान को छुपाने के लिये अपने दोस्त का सहारा लिया और उसके घर जाकर मृतक की मोटर सायकल व सोने की अंगूठी उसके पास छुपा दिया। प्रकरण में अपराध छुपाने की नीयत से किये जाने वाले दुर्भावनापूर्ण कार्य के लिए एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया है।
2 अपचारी बालक गिरफ्तार –
आरोपी पूर्व से ही मृतक रोहित सिन्हा एवं अपनी बहन के अवैध संबंध के कारण मृतक रोहित सिन्हा की हत्या करने की योजना बना रहा था। हत्या में प्रयुक्त चाकूनुमा कटर, सोने की अगूठी को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। दोनो अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया गया हैं।
एसपी द्वारा गठित टीम को मिलेगा ईनाम –
इस कार्य में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बेन्ताल, टीआई कवर्धा गीताजंली सिन्हा, उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, उप निरीक्षक भुनेष्वरी साहू, सउनि नरेन्द्र सिंह, सउनि रूपेन्द्र सिंह, सउनि चन्द्रकांत तिवारी, सउनि आषीष सिंह, सउनि दर्षन साहू व गठिम टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। त्वरित कार्यवाही करने के लिये एसपी द्वारा गठित टीम के सदस्यो को 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।