Cg Breaking | लापता पूर्व पार्षद की मिली लाश, एक हफ्ते पहले अचानक हो गए थे गायब

Missing former councilor’s body found, suddenly disappeared a week ago
राजनांदगांव। पूर्व पार्षद की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला डोंगरगढ़ थाना के छीरपानी का है।
बता दे कि पूर्व पार्षद रोशन साहू पिछले सप्ताह से लापता थे, जिसके बाद से लगातार खोज किया जा रहा था। आज दोपहर पार्षद की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच में जुट गई। पूर्व पार्षद की हत्या या आत्महत्या हैं। पुलिस इस पर जाँच के बाद जवाब देगी।