Cg Breaking | ओपन लिफ्ट में सामान ले जा रहा था नाबालिग, फंसकर मौत
1 min readCG Breaking | Minor carrying luggage in open lift gets trapped and dies
बिलासपुर। बिलासपुर में लिफ्ट में फंसकर एक लड़के की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, 15 साल का लड़का इलेक्ट्रीकल दुकान में काम करता था। वह सामान ले जाने वाली ओपन लिफ्ट में सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान लड़के का सिर चौथे फ्लोर पर लिफ्ट में फंस गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रीकल दुकान संचालक का नाम भरत हरयानी है। मृतक सुमित उर्फ काजू दुकान के गोदाम के नीचे से 40 फीट ऊपर चौथे माले पर इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जा रहा था। तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया और घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया। इस दौरान जब लिफ्ट के नीचे से खून टपकने लगा तो दुकान संचालक को घटना की जानकारी मिली।
नाबालिग से काम कराने पर उठ रहे सवाल
हादसे के बाद नाबालिग लड़के को दुकान में काम कराने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। श्रम कानून के अनुसार, किसी भी नाबालिग को निजी संस्थान में काम नहीं कराया जा सकता। लेकिन 15 साल का लड़का इलेक्ट्रीकल दुकान में काम कर रहा था और एक हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं दुकान संचालक सुमित हरियानी ने सफाई देते हुए कहा कि, सुमित उसकी दुकान में काम नहीं करता था। उसकी मां पिछले 15 साल से उनके घर पर काम करती है। इस दौरान चार घंटे के लिए वह अपने लड़के को छोड़कर जाती थी। सुमित रोज काम पर नहीं आता था। वह तीन दिन बाद आज आया था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
हादसे के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीआई ने कहा कि, मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।