January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING : लाखों की गड़बड़ी, 2 पंचायत सचिवों पर गिरी निलंबन की गाज

1 min read
Spread the love

Millions of disturbances, suspension of 2 Panchayat secretaries

बिलासपुर। न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 31.82 लाख की गड़बड़ी मामले में 2 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह कि दोनों ही सचिव बिल्हा ब्लॉक के पेंडरवा (अ) ग्राम पंचायत में अलग-अलग समय में कार्यरत थे। जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने के बाद सस्पेंड किया गया है, वहीं दोनों के प्रभार वाले गांवों की जिम्मेदारी दो अलग सचिवों को दी गई है।

जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई –

बता दें कि पेंडरवा (अ) ग्राम पंचायत में नंदकुमार साहू और जागेंद्र सिंह ठाकुर अलग-अलग समय पर सचिव के रूप में पदस्थ थे। इसकी शिकायत जिला पंचायत में हुई थी। जिला पंचायत सीईओ हरीश एस. ने शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की है। दोनों पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित रूप से 31.82 लाख से ज्यादा राशि की गड़बड़ी के आरोप हैं।

इतने रुपयों की गड़बड़ी –

इनमें जागेंद्र ठाकुर पर 25.79 लाख और नंदकुमार साहू पर 6.02 लाख की गड़बड़ी का आरोप है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित काम नल-जल योजना, सीसीरोड निर्माण, नलकूप खनन, चौदहवें वित्त आयोग में भारी अनियमितता, नियमानुसार पंजी संधारण नहीं होना जांच में पाया गया है। साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत सेमरा और ठाकुर वर्तमान में कछार में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *