CG BREAKING | MBBS व BDS प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ाई गई, अब विद्यार्थियों को इस तारीख तक करना होगा अप्लाई
1 min read
रायपुर । MBBS और BDS प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ाई गई है। अब छात्र 15 नवंबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 12 नवंबर आवेदन के आखिरी तारीख घोषित की गई थी।
बता दें राज्य के सभी 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सभी सीटों पर दाखिले होंगे। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेजों की एक भी सीट पर कटौती नहीं की गई है। वहीं शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रिम्स रायपुर को भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने प्रवेश की अनुमति दे दी है।
राज्य में एमबीबीएस की कुल 1,120 सीटें हैं। इनमें से 970 पर सत्र 2020-21 में दाखिले होंगे। नीट के परिणाम जारी होने के बाद राज्य नोडल एजेंसी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू कर दी है।
पूर्व के शेड्यूल के आधार पर काउंसिलिंग नहीं हो सकती है, नया शेड्यूल दिल्ली से जारी होगा। ऑल इंडिया कोटा की फस्र्ट राउंड काउंसिलिंग के बाद राज्य या पहले भी राज्य कोटा सीट पर फस्र्ट राउंड करवाया जा सकता है। मगर, सेकंड राउंड ऑल इंडिया के सेकंड राउंड के बाद ही होगा। क्योंकि सीटें रिवर्ट होकर आती हैं।