September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | अपहृत पेटी कांट्रेक्ट सहित चार लोगों में से 2 को माओवादियों ने किया रिहा

1 min read
Spread the love

Cg Breaking | Maoists released 2 out of 4 people including abducted box contract

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर से अपहृत पेटी कांट्रेक्ट सहित चार लोगों में से 2 को माओवादियों ने सोमवार की देर रात रिहा कर दिया। वहीं दो अन्य लोगों को माओवादियों ने अभी बंधक बनाकर अपने साथ रखा हुआ है। माओवादियों के कब्जे से छूटने के बाद दोनों युवक पुलिस को सूचना दिए बगैर ही सीधे कोंडागांव रवाना हो गए। नक्सली में कब्जे से दो लोगों की रिहाई की पुष्टि उनके परिजनों ने की है।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर से सड़क निर्माण के काम को देखने पहुंचे पेटी ठेकेदार सहित चार लोग लापता हो गए थे। घटना की जानकारी के बाद चार लापता लोगों के परिजनों ने नक्सलियों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए मदद की गुहार लगाई गई थी। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद पुलिस अधिकारी भी लापता लोगों की अपने स्तर पर पतासाजी मे लगे हुए थे। लगातार नौ दिनों तक चारों लापता कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन काफी परेशान हो गए थे। इसी बीच सोमवार की देर रात माओवादियों ने कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को रिहा कर दिया गया। वहीं माओवादियों द्वारा अपहृत लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि माओवादियों द्वारा देर रात रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए ही दोनों युवक सीधे कोंडागांव रवाना हो गए। परिजन और रिश्तेदारों ने रिहाई की पुष्टि की है । वहीं दूसरी तरफ माओवादियों ने दो अन्य लोगों को अभी अपने कब्जे में क्यों रखा है, इसे लेकर नक्सलियों की तरफ से कोई भी मांग या मेसेज सामने नहीं आया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि बाकी बचे दो लोगों को भी माओवादी देर शाम तक रिहा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *