January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | शिक्षा मंत्री, नगरीय निकाय मंत्री, गृहमंत्री, राजस्व मंत्री सहित कई मंत्रियों ने देखा हार का मुंह, यह रही नामों की लिस्ट

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Many ministers including Education Minister, Urban Bodies Minister, Home Minister, Revenue Minister faced defeat, here is the list of names.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो चुनाव जीत गये, लेकिन कई मंत्रियों को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी। शिक्षा मंत्री, नगरीय निकाय मंत्री, गृहमंत्री, राजस्व मंत्री सहित कई मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है।

ये मंत्री चुनाव हारे –

शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे साजा से चुनाव हारे
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव हारे
कोरबा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल चुनाव हारे
आरंग से नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया चुनाव हारे
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से चुनाव हारे
कवर्धा से वन मंत्री मोहम्मद अकबर चुनाव हारे
नावागढ़ से मंत्री रूद्र कुमार गुरू चुनाव हारे
सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हारे
कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम चुनाव हारे

ये मंत्री जीते –

खरसिया से मंत्री उमेश पटेल जीते
डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया जीती
कोंटा से मंत्री कवासी लखमा जीते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *