January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | संगीत विश्वविद्यालय कुलपति पद से ममता चंद्राकर को गया हटाया .. आदेश जारी

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Mamta Chandrakar removed from the post of Vice Chancellor of Music University.. Order issued

रायपुर। ममता चंद्राकर को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में राजभवन से पत्र जारी कर दियागया है। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने मोक्षदा चंद्राकर इंदिरा गांधी संगीत के विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया था। मोक्षदा चंद्राकर (ममताचंद्राकर) को इंदिरा गांधी संगीत विश्वविद्यालय का 2020 में कुलपति बनाया गया था।

राजभवन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 की धारा 17- में निहित प्रावधानके तहत राज्यपाल एवं कुलाधिपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा मोक्षदा चंद्राकर को इंदिरा कला संगीतविश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का आदेश दिया है।

मोक्षदा चंद्राकर को पद से हटाये जाने के फलस्वरूप इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नये कुलपति की नियुक्ति होने तकसंभागायुक्त दुर्ग, संभाग को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ काकुलपति का दायित्व सौंपा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *