Cg Breaking | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, दंतेवाड़ा में तीन ढेर, हथियार बरामद

Cg Breaking | Major action against Naxalites in Chhattisgarh, three killed in Dantewada, weapons recovered
दंतेवाड़ा/रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए।
सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि, मुठभेड़ अभी भी जारी है, और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
आपरेशन में सुरक्षा बल सतर्क
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में हुई, जो नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। अभियान में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और कोबरा बटालियन शामिल हैं।
सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली हताहत हो सकते हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।