November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | टेकलगुडियाम मुठभेड़ हमले में शामिल 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी

1 min read
Spread the love

 

CG Breaking | List of 14 most wanted Naxalites involved in Tekalgudiam encounter attack released

रायपुर। एनआईए ने 2 वर्ष पहले टेकलगुडियाम में सुरक्षा बल की एक टुकड़ी पर हुए हमले में शामिल 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों कीसूची जारी की है। इन नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को NIA ने नकद इनाम देने की घोषणा भी की है।

मामले में चार्जशीट पेश कर चुकी है NIA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीजापुर जिले के टेकलगुडियाम में हुए नक्सली हमले के मामले में पिछले साल ही भारतीय कम्युनिस्टपार्टी (माओवादी) के 23 सदस्यों के खिलाफ जगदलपुर की एक विशेष अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी। अब इस मामले में NIA ने 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया है। चार्जशीट में नामजद अभियुक्तों में वरिष्ठ माओवादी नेता मुपल्ला लक्ष्मण रावउर्फ गणपति, नब्बला केशव राव उर्फ गगन्ना, सुजाता और खूंखार कमांडर हिड़मा शामिल हैं। NIA ने नक्सलियों के बारे में सूचना देनेपर नकद इनाम की घोषणा की है। ये सभी नक्सली दहशत फैलाने के कामों में लगे हुए हैं। एनआईए ने इन नक्सलियों की सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखने की बात कही है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली बस्तर संभाग में सक्रिय हैं।

झारखण्ड रीजन के नक्सलियों की जारी हो चुकी है सूची

बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने झारखंड रीजन के नक्सलियों की सूची जारी की थी। इस दौरान NIA ने तीन करोड़ से भीज्यादा का इनाम नक्सलियों के पता ठिकाने बताने पर रखा था। NIA के सूची जारी करने के बाद कई हार्डकोर वांटेड नक्सलियों केखिलाफ कार्रवाई की गई थी।

सैकड़ों नक्सलियों ने मिलकर किया था हमला

3 अप्रैल 2021 को 350 से 400 सशस्त्र माओवादियों ने बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन के तहत टेकलगुडियाम गांव के पाससुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे और 35 से अधिक घायल हो गए थे। इस हमलेके दौरान सुरक्षाकर्मियों के हथियार और गोलाबारूद लूट लिए गए, जबकि कोबरा के एक कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरणकर लिया गया। अपहृत जवान को बाद में रिहा कर दिया गया।

पुलिस के बाद NIA ने दर्ज किया प्रकरण

शुरुआत में यह मामला तर्रेम पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में NIA द्वारा इसे इस साल 5 जून को फिर से दर्ज किया गया।

बताया जाता है कि सुरक्षाबल माओवादियों की पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के बटालियन कमांडर हिड़मा को तर्रेम के आसपास केजंगलों में खोजने निकले थे। वापसी के दौरान सुरक्षा बल के ऊपर हमला कर दिया गया। सशस्त्र नक्सलियों ने संयुक्त सुरक्षा बलोंसीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी और राज्य पुलिस पर बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और स्वचालित हथियारों की गोलीबारी करते हुएहमला किया था। जांच से यह भी पता चला कि पुलिस पार्टी और सुरक्षाकर्मियों पर यह हमला भाकपा (माओवादी) के टीसीओसी(टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) का हिस्सा था।

चुनाव के वक्त जारी की सूची

NIA की तरफ से उस वक्त यह लिस्ट जारी की गई है, जब छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाददूसरे चरण का मतदान होना है।17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, हालांकि पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रोंमें कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने मतदान संपन्न कराया है, बावजूद इसके नक्सली कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा पुलिस और सुरक्षा बलों ने मतदान के बाद भी संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *