Cg Breaking | डॉ.चरण दास महंत को खड़गे ने दी एक और बड़ी जिम्मेदारी ..

CG Breaking | Kharge gave another big responsibility to Dr. Charan Das Mahant.
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ.चरण दास महंत को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।
डॉ.चरण दास महंत एक दिन में दो कमेटियों में शामिल हुए हैं। वही सुबह कैम्पन कमेटी में अध्यक्ष बने थे अब देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल हुए हैं।