Cg Breaking | जवान शहीद, 30 नक्सलीयों के साथ मारा गया मोस्ट वांटेड बसवराजू

Cg Breaking | Jawan martyred, most wanted Basavaraju killed along with 30 Naxalites
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। CRPF और DRG जवानों की ओर से जारी संयुक्त ऑपरेशन में अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस कार्रवाई में मोस्ट वांटेड नक्सली बसवराजू के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। वहीं, नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल से AK-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
सुबह से चल रही थी रुक-रुक कर मुठभेड़
नारायणपुर के जंगलों में सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की खबरें आ रही थीं। जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ा, नक्सलियों की भारी मौजूदगी और जवाबी कार्रवाई सामने आती गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
एक जवान शहीद, एक घायल
इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि,
“यह मुठभेड़ 50 घंटे से चल रहे सघन सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है। अब तक 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और कुछ बड़े कैडर के भी मारे जाने की संभावना है। ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है, सर्च पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”
7 दिन पहले कर्रेगुट्टा में चला था 24 दिन का ऑपरेशन
इससे पहले 7 दिन पहले ही कर्रेगुट्टा इलाके में एक और बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ था, जो 24 दिनों तक चला था। उस कार्रवाई में 31 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 16 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल थे। लगातार हो रहे इन ऑपरेशनों से साफ है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।
बड़े कैडर के मारे जाने से नेतृत्व संकट
नक्सल कमांडर बसवराजू की मौत और अन्य बड़े नामों की मौजूदगी की आशंका से साफ है कि इन कार्रवाईयों से नक्सलियों के मनोबल पर गंभीर असर पड़ा है। आने वाले समय में नेतृत्व का खालीपन और आंतरिक असंतुलन नक्सल मोर्चे पर बदलाव की बड़ी वजह बन सकता है।