February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक के ठिकानों पर IT रेड ..

Spread the love

CG Breaking | IT raid on the premises of operator of Laxmi Krupa Steel..

रायपुर। आयकर छापे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के स्वार्णभूमि स्थित घर समेत फेक्ट्री और कई ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दबिश दी हैं।

बात दे कि आयकर के छापे से हड़कंप मचा हुआ हैं। इसके साथ ही लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के 4 से 5 पार्टनरों के छत्तीसगढ़ समेत उड़ीसा स्थित ठिकानों पर भी छापा चल रहा हैं। अधिकारी सभी ठिकानों पर ताबड़तोड़ जांच कर रहे हैं।

दरअसल, आयकर विभाग ने लोहा कारोबारी के यहां दबिश दी है। कारोबारी के रायपुर, रायगढ़ और अन्य ठिकानों पर जांच चल रही है। स्वर्णभूमि रहवासी राकेश अग्रवाल के यहां गुरुवार को आयकर की टीम जांच के लिए पहुंची है। वे लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक हैं। कहा जा रहा है कि उनके भागीदारों के यहां रायगढ़ और अन्य जगहों पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *