January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए सीएम ने दिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

1 min read
Spread the love

CG Breaking | In view of the nationwide strike, CM gave instructions to make necessary arrangements

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सीएम ने ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सीएम साय ने बैठ में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ती समय पर किए जाने की बात कही।

ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सख्त नियंत्रण की बात की। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि किसी भी जिले में अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए सीधे कलेक्टर-एसपी जिम्मेदार होंगी।

साथ ही इंटरनेट या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाए जाने पर भी नजर रखने के निर्देश दिए है। अगर किसी के द्वारा कोई गलत अफवाह फैलती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *