Cg Breaking | CM विष्णु देव साय की कैबिनेट में अहम फैसले, चना वितरण और IT पार्क को मंजूरी …

Spread the love

Cg Breaking | Important decisions in CM Vishnu Dev Sai’s cabinet, approval for gram distribution and IT park…

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

1. आदिवासी व माडा पॉकेट क्षेत्र के हितग्राही परिवारों को चना वितरण

कैबिनेट ने तय किया कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी परिवारों को हर माह मिलने वाला 2 किलो चना अब NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म से खरीदा जाएगा। यह खरीदी न्यूनतम सर्विस चार्ज पर की जाएगी।

साथ ही जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें पात्रतानुसार दिसंबर 2025 तक इसका वितरण कर दिया जाएगा।

2. नवा रायपुर में आईटी हब को बढ़ावा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवा रायपुर में आईटी/आईटीईएस उद्योग की स्थापना के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती दर पर आवंटित की जाएगी। सरकार का मानना है कि इस फैसले से आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और नवा रायपुर में तकनीकी व औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इससे शहरीकरण और आधारभूत ढांचे को भी मजबूती मिलेगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *