Cg Breaking | कांग्रेस सरकार बनी तो फिर किसानों का कर्जा करेंगे माफ – सीएम

CG Breaking | If Congress forms government then farmers’ loans will be waived off – CM
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफी का ऐलान कर दिया हैं। इसे लेकर सीएम ने ट्विटर में घोषणा की हैं।
बता दे कि कांग्रेस ने अब तक घोषणा पत्र जारी तो नहीं किया हैं लेकिन एक के बाद एक कई बड़े ऐलान पहले ही कर चुकी हैं, अब देखना हैं कि घोषणा पत्र में कुछ और नया देखने को मिलता हैं या नहीं ? लेकिन सीएम के इस ऐलान से किसानों को बड़ी राहत जरूर मिलने वाली हैं।