Cg Breaking | IAS officer changed..
रायपुर। राज्य सरकार ने IAS अफसरों के तबादले किये हैं। बस्तर कमिश्नर का तबादला हुआ है। डोमन सिंह अब बस्तर के नये कमिश्नर होंगे, वहीं श्याम धावड़े प्रबंध संचालक बेवरेज कार्पोरेशन होंगे। वहीं विनित नंदनवार को संयुक्त सचिव मंत्रालय और अभिषेक अग्रवाल को उप सचिव मंत्रालय बनाया गया है।