Cg Breaking | बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, 6 की मौत

Spread the love

Cg Breaking | Horrific train accident in Bilaspur, 6 dead

बिलासपुर, 4 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। बिलासपुर स्टेशन के पास एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया। यह टक्कर शाम करीब 4 बजे हुई। हादसा इतना भीषण था कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि कई यात्री अब भी कोच के अंदर फंसे हैं, जिन्हें मशीनों की मदद से निकाला जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सिग्नल तोड़ने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि MEMU ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार (ओवरशूट) कर दिया था, जिसके कारण वह सामने खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन का एक कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेल संचालन ठप, जांच के आदेश

हादसे के बाद बिलासपुर रूट पर रेल यातायात प्रभावित है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –

चंपा जंक्शन: 808595652

रायगढ़: 975248560

पेंड्रा रोड: 8294730162

इमरजेंसी हेल्पलाइन: 9752485499, 8602007202

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *