Cg Breaking | रायपुर-अभनपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, कई घायल

Cg Breaking | Horrific road accident on Raipur-Abhanpur highway, 3 dead, many injured
अभनपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर-अभनपुर हाईवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से रायपुर जा रही एक स्लीपर बस ने हाईवे पर खड़े हाइवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री बस में फंस गए।
घायलों को क्रेन की मदद से निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अभनपुर पुलिस तैनात है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी खराबी के कारण।