Cg Breaking | हाईकोर्ट ने IAS रानू साहू की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित
1 min readCG Breaking | High Court reserved its decision on the bail application of IAS Ranu Sahu
रायपुर। कथित कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार IAS रानू साहू ने लोअर कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था,इसके बाद हाई कोर्ट में अर्जी लगाई , रानू साहू की जमानत अर्जी को लेकर आज हाईकोर्ट में जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने सभी पक्षकारों की ओर से दी गई दलीलों को सुना, जिसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS रानू साहू को बीते साल 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। रानू साहू ने अपने वकील के जरिए लोअर कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जो खारिज होने के बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब इस मामले में सुनवाई शुरू है और कोयला घोटाले (Coal Scam) में उन पर लगे गंभीर आरोप की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।