Cg Breaking | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं, वो अंबिकापुर दौरे पर थे, वहीं उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी।
हालांकि शुरुआती जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन शाम में हुए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर खुद के पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। सिंहदेव ने कहा है कि उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, लेकिन उनकी तबीयत अभी ठीक है। वो फिलहाल होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। (1/2)— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 2, 2022
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से वो अंबिकापुर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम में भाग रहे थे। कल उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अंबिकापुर में बैठक भी ली थी। वहीं शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ कल स्कूल शिक्षा के दो योजनाओं के शुभारंभ मौके पर भी वो मौजूद थे। सिंहदेव ने कहा है कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आये हैं, वो अपना टेस्ट करा लें। कल उनके साथ कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी थे। लिहाजा कोरोना की वजह से शिक्षा मंत्री को अपनी अपना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट आने तक आईसोलेट रहना होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम दूरभाष पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।