January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | महादेव सट्टा एप मामले में आरोपियों की जमानत याचिकाएं HC ने की खारिज

1 min read
Spread the love

CG Breaking | HC rejects bail pleas of accused in Mahadev Satta App case

बिलासपुर। महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने जेल में बंद सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। यह मामला देशभर में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है।

मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी कारोबारी और टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों से भारी रकम ठगते थे। इस मामले में नितिन तिबरेवाल, सूरज चोखानी, अमित अग्रवाल और गिरीश तलरेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।

हाईकोर्ट की जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की बेंच ने इन सभी आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह माना कि इतने बड़े आर्थिक अपराध और जनता के साथ किए गए इस धोखे में जमानत देने का सवाल ही नहीं उठता।

महादेव सट्टा एप मामला एक हाई-प्रोफाइल केस बन चुका है, जिसमें आरोप है कि इस एप के जरिए देशभर में अवैध सट्टेबाजी चलाई जा रही थी। इस मामले की जांच में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं और आने वाले दिनों में कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *