January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | कवर्धा झंडा विवाद भूल गए आप ?, अब एक और विवाद ने पकड़ा तूल, आदिवासियों ने घेरा थाना

1 min read
Spread the love

Have you forgotten the Kawardha flag dispute?, now another dispute caught the fire, the tribals surrounded the police station

कबीरधाम। कवर्धा झंडा विवाद के मुद्दे को कोई भूल नहीं पाया है अब एक और झंडा विवाद यहां पर खड़ा होता है। आदिवासी समाज के झंडे को जलाने से आदिवासियों में बवाल मच गया है। बड़ी संख्या में आदिवासियों ने थाने का घेराव कर दिया है।

क्या है पूरा मामला ? –

बताया जा रहा है कि मंगली गांव में 26 फरवरी 2022 को अज्ञात लोगों ने आदिवासी समाज के झंडे को जला दिया। इसको लेकर आक्रोशित आदिवासियों ने बवाल मचा दिया है। वही, मामले को लेकर बड़ी संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों ने कुकदूर थाने का घेराव कर दिया है। झंडा जलाने के दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोग अड़ गए हैं।

भारी पुलिस बल तैनात –

विदित हो कि मंगली गांव में 26 फरवरी 2022 को अज्ञात लोगों ने आदिवासी समाज के झंडा को जलाया था। लेकिन दोषियों के नहीं पकड़े जाने पर आदिवासी समाज आक्रोशित है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती देखी जा रही है। वही, कुकदूर थाने के पास स्थिति तनावपूर्ण दिखाई दे रही है। पुलिस अपने तरफ से आदिवासियों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *