January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 3 निजी मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने की फीस निर्धारित, देखें आदेश

1 min read
Spread the love

Cg Breaking | Government fixed fees for 3 private medical colleges, see order

रायपुर। “प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेज में संचालित MBBS पाठ्यक्रम और 02 मेडिकल कॉलेज में संचालित MS/MD (PG) पाठ्यक्रम की फीस पूर्व में अंतरिम निर्धारित की गई थी। तीनों मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण ओर लेखा आदि की जांच के बाद आस-पास के पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर व छ०ग० राज्य की स्थिति प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों को विचार में रखते हुए समिति की बैठक 13 जनवरी 2023 को सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष के अतिरिक्त पदेन सदस्य, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं सदस्य वित्त योगेश वर्ल्यानी और सदस्य (विधि) सैययद अफसर अली सम्मिलित हुए तथा तीनों मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और दो मेडिकल कॉलेजों की एमएस / एमडी (पीजी) के शैक्षणिक शुल्क को अंतिम रूप से निर्धारित किया गया।

यह भी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि यह शुल्क ही सम्पूर्ण शुल्क रहेगा, यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं करेंगे एवं छात्रावास एवं ट्रांस्पॉटेशन की सुविधा छात्रों के लिए वैकल्पिक रहेगी और उसमें भी ना लाभ ना हानि के आधार पर ही शुल्क संस्था ले सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *