Cg Breaking | सरकारी कर्मचारी लौटे दफ्तर, ऑफिस में फिर शुरू हुआ काम …
1 min readCg Breaking | Government employees returned to the office, work started again in the office …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से सभी ही सरकारी दफ्तर खुल गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांगे मान ली है, जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया।
बता दे कि मांग सरकार द्वारा मानने के बाद कर्मचारी संघ प्रमुख ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाली दिवाली या राज्योत्सव तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा HRA के लिए भी एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसके प्रस्ताव के आधार पर HRA बढ़ाने का फैसला होगा।
बता दें कि गुरुवार को फेडरेशन की एक बैठक हुई थी, जिसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था। वहीं शुक्रवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में फेडरेशन के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद कर्मचारियों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर हड़ताल वापिस लेने का ऐलान कर दिया। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी 22 अगस्त से दफ्तरों का काम छोड़कर हड़ताल में बैठ गए थे।