January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Breaking | स्कूल की छत से गिरी छात्रा, अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Girl student fell from the roof of the school, chaos ensued

रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना इलाके में स्कूल के दूसरी मंजिल से एक छात्रा गिर गई। छात्रा के अचानक नीचे गिरने से स्कूल अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के बोईरदादर में स्थित सेन्ट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में आज दोपहर तकरीबन पौने 1 बजे कक्षा 9वीं की छात्रा स्कूल के दूसरे माले से गिर गई। अचानक घटी से इस घटना से हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई और छात्रा को आनन-फानन में जेएमजे मॉर्निंग स्टार हास्पिटल ले जाया गया था। जहां से उसे मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार छात्रा की हालत को अभी गंभीर बताया जा रहा है और उसे अंदरूनी चोटें आई है।

चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि सेन्ट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में आज दोपहर विजयपुर की रहने वाली एक छात्रा जो कि कक्षा 9वीं की छात्रा है, वह स्कूल के दूसरे माले से अचानक गिर गई। छात्रा को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाते हुए परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। छात्रा दूसरे माले से गिरी है या फिर इस घटना की कोई और वजह है छात्रा के होश में आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *