Cg Breaking | छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को तोहफ़ा, अब मिलेगा 55% महंगाई भत्ता

Spread the love

CG Breaking | Gift to Chhattisgarh employees, now they will get 55% dearness allowance

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों और सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। इसका सीधा लाभ प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल न केवल कर्मचारियों के आर्थिक बोझ को कम करेगी, बल्कि केंद्र और राज्य के महंगाई भत्ते में समानता भी सुनिश्चित करेगी।

सरकार की इस घोषणा से प्रदेश के लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और इसे एक राहत भरा कदम बताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *