Cg Breaking | पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को भेजा गए जेल …

Cg Breaking | Former GM Ashok Chaturvedi sent to jail
रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को जेल भेज दिया गया है। एसीबी की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन पर ये कार्रवाई हुई है। 10 दिन पहले एसीबी ने आंध्रप्रदेश के गुटूर से चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया था।