Cg Breaking | भागा फिर रहा पूर्व एडीजी जीपी सिंह, पीछे पीछे दौड़ रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

रायपुर। आये से अधिक संपत्ति व राजद्रोह के मामले में निलंबित हुए राज्य के एडीजी जीपी सिंह पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है।
ख़बरों के मुताबिक, जीपी सिंह के रायपुर स्थित निवास में पुलिस की टीम उनके गिरफ़्तारी के संबंध में पहुंची थी, लेकिन जीपी सिंह पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस की टीम ने कम्प्यूटर समेत उनके घर की तलाशी भी ली।
इधर, जीपी सिंह की सीबीआई से मामले की जांच याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को भ्रष्टाचार और राजद्रोह दोनों मामलों की केस डायरी तलब करने के साथ ही सरकार से उसका भी पक्ष पूछा है। शासन से जवाब मिलने के बाद ही कोर्ट आगे सुनवाई करेगा। अगली सुनवाई मंगलवार को तय की गई है।
इस याचिका में जीपी सिंह की ओर से कहा गया है कि अवैध कामों के लिए मना करने पर सरकार में दखल रखने वाले कुछ नेताओं और अफसरों ने मिलकर उन्हें फंसाया है। अफसरों ने पहले उन्हें धमकी दी और बाद में आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए ACB का छापा डलवाया। उनके खिलाफ राजद्रोह का अपराध दर्ज कर दिया गया। कहा कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, पर मामला CBI या किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपा जाए। जिस पर सरकार की तरफ से कैविएट दाखिल किया गया था।