January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | लोक कलाकार करेंगे योजनाओं का प्रचार प्रसार, सतरेंगा एवं गंगरेल डेम में पर्यटन सुविधाएं, सीएम ने बैठक में दिए कई बड़े निर्देश

1 min read
Spread the love

Folk artists will promote schemes, tourism facilities in Satrenga and Gangrel Dam, CM gave many big instructions in the meeting

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश ने समीक्षा बैठक ली। सीएम ने इस दौरान कई बड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा है कि सतरेंगा एवं गंगरेल डेम में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जायेंगीं। वही, अमरकंटक जाने के लिए नयी गुणवत्तायुक्त सड़क बनेगी। लोक कलाकारों से योजनाओं का प्रचार व प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय बोली-शैली में योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने कहा हैं।

थानीय बोली-शैली में योजनाओं को नागरिकों तक पहुचाने विशेष संरक्षित जनजातियों तक उनकी भाषा शैली में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। विशेष संरक्षित जनजातियों तक उनकी भाषा शैली में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *