January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | नवा रायपुर प्रभावित किसानों के पंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे किसान नेता टिकैत

1 min read
Spread the love

Farmer leader Tikait reached Raipur to join the Panchayat of Nava Raipur affected farmers

रायपुर। किसान नेता राकेश टिकैत राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। जहां अब टिकैत आज दोपहर नवा रायपुर प्रभावित किसानों के पंचायत में शामिल होंगे। बता दें राकेश टिकैत आज 27 और 28 अप्रैल दो दिन नवा रायपुर में किसानों के साथ आंदोलन में रहेंगे।

वहीं रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से राकेश टिकैत ने बातचीत की। इस दौरान राकेश टिकैत ने नवा रायपुर के प्रभावित किसानों के मुद्दे को लेकर कहा, सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा। किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे। ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आंदोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए। बलपूर्वक धरना नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। वही संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *