Cg Breaking | निष्कासित भाजपा नेता गिरफ्तार, हत्याकांड के बाद था फरार
1 min readExpelled BJP leader arrested, absconding after murder
दुर्ग। भिलाई में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला भाजयुमो से निष्कासित और फरार हत्यारोपी लोकेश पांडेय को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। लोगों में आरोपियों का खौफ कम करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उनका जुलूस भी निकाला था। अब पुलिस को आखिरी यानी 8वें आरोपी निखिल एंजल उर्फ चिकू की तलाश है। ।
लोकेश पांडेय विशाखापट्टनम के एक होटल में छिपा हुआ था। दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इस हत्याकांड का मस्टर माइंड लोकेश पांडेय और अमन भारती थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं में भागे। लोकेश पांडेय की फॉरच्यूनर कार से वारदात अंजाम देने के चलते आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पहचान लिया। पुलिस की टीम लोकेश पांडेय को लेकर रात तक भिलाई पहुंच जाएगी। रात भर पुलिस रिमांड में रखने के बाद आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह न्यायालय से लोकेश का पुलिस रिमांड मांगेगी, जिससे की उससे और पूछताछ की जा सके।