January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | छत्तीसगढ़ में पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार, बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में जताई छात्रों की चिंता

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Expansion of passport services in Chhattisgarh, Brijmohan Aggarwal expressed concern of students in Lok Sabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों को शीघ्र और सुलभ पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री से राज्य में पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) की स्थिति और लंबित मामलों पर जानकारी मांगी। इस पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि छात्र तत्काल श्रेणी में अतिरिक्त शुल्क देकर शीघ्र पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य में 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र

मंत्री ने बताया कि 2014 से 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं। महासमुंद को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्र कार्यरत है। रायपुर पासपोर्ट कार्यालय में फिलहाल 1,929 पासपोर्ट मामले लंबित हैं।

आवेदन प्रक्रिया में सरलता

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि अब आवेदक देश के किसी भी क्षेत्र से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

राष्ट्रीय स्तर पर पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार

देशभर में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और 442 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) कार्यरत हैं। पासपोर्ट सेवाओं के लिए 2024-25 में 924 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने इस पहल को राज्य के युवाओं के लिए बड़ी राहत करार देते हुए विश्वास जताया कि शीघ्र पासपोर्ट सेवा से विदेश जाने के अवसरों में तेजी आएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *