Cg Breaking | आबकारी मंत्री कवासी लखमा अस्पताल में भर्ती, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद लाया गया एअरलिफ्ट कर रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। मंत्री लखमा को जगदलपुर से एअरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर चिकित्सक उनका परीक्षण कर रहे हैं। मंत्री लखमा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद सभी उनके लिए जल्द स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे हैं।
कवासी लखमा के पीएसओ ने बताया कि अचानक कमजोरी महसूस होने पर उन्हें प्लेन से रायपुर लाया गया था। ब्लड समेत अन्य जांच की गई है, चिंता की कोई बात नहीं है।
विदित हो कि मंत्री कवासी लखमा हालिया ही बस्तर के ज़िलों के प्रभारी बनाए गए हैं। वे दौरे पर थे और दौरे के अंतिम चरण में सुकमा आज रवाना होने वाले थे, तभी उन्होंने गंभीर अस्वस्थता की जानकारी दी। यही कारण है कि उन्हें एअरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया और उनका इलाज जा रही है।