Cg Breaking | इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन पुल में काम करने वाला इंजीनियर गायब, नक्सलियों ने किया अगवा, तलाश जारी

Spread the love

Engineer working in bridge under construction in Indravati river missing, Naxalites kidnapped, search continues

बीजापुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है। ठेकेदार अंकित गुप्ता के कंस्ट्रक्शन कंपनी गुप्ता कंस्ट्रक्शन में इंजीनियर पांडेवार के अपहरण होने की खबर है। घटना बेदरे थाना क्षेत्र का है।

एसपी कमलोचन कश्यप ने को बताया कि इंद्रावत नदी पार करके अबूझमाड़ गए थे, जिसके बाद एक इंजिनियर के गायब होने की खबर है। लेकिन उसे नक्सली ले गए इसकी पता की जा रही है। घटना का स्पष्ट रूप से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जवानों द्वारा गायब इंजिनियर की पता तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *