Cg Breaking | सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में महिला नक्सली का खात्मा

Cg Breaking | Encounter between security forces and Naxalites, female Naxalite killed in the encounter
रायपुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है, और सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की टीम निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने INSAS राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है।
फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है।