CG Breaking | Election Commission sent a letter to the Chief Secretary regarding preparations for Lok Sabha elections.
रायपुर। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र भेजकर तबादलों पर निर्देश दिए हैं।
transfer-posting-21122023-2-1214312
सीईओ रीना कंगाले ने पत्र जारी कर कहा है कि गृह जिलों में पदस्थ, एक ही जिले में 30 जून तक तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं उनके तबादले कर दिए जाएं। ये सभी तबादले 31 जनवरी तक कर लिए जाए।